इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट के मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में हीरा नगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर में रहने वाली पार्वती निनोरिया की शिकायत पर आरोपी रामस्वरू, मनोज और जितेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे राहुल के साथ पैसे लेनदेन की बात को लेकर झगड़ा किया था। वह और उसका पति बीचबचाव करने आए तो आरोपियों ने तीनों को गालियां दी और हमला कर घायल कर दिया। इसी तरह पलासिया पुलिस ने फरियादी संजू कैथवास की शिकायत पर आरोपी मनोज, राज मराठा और मयंक पाल व करण वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि वह दुकान के पास बैठकर बीड़ी पी रहा था तभी आरोपी वहां पर आए बेवजह विवाद किया और गालियां देकर डंडों से मारपीट की है।
इंदौर
दो स्थानों पर झगड़ा, जमकर हुई मारपीट
- 20 Mar 2023