Highlights

इंदौर

दो साल के मासूम को परिजनों से मिलाया

  • 07 Nov 2022

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक मासूम लापता हो गया था। खबर मिलते ही पुलिस ने उसे एक घंटे में ढूंढकर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार गीता नगर निवासी फरियादिया का 2 साल का बच्चा घर से कहीं चला गया था जिसकी उसके माता पिता व्दारा तलाश करने पर नहीं मिला। मासूम की मां ने तत्काल थाने पर सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी  व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम व थाने की बीटों को बच्चे की तलाशी हेतु लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा आसपास के सभी संभावित स्थलों के साथ ही सीसीटीवी फुटेज आदि भी चेक किए, लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान थाने के हेड कांस्टेबल पंकज सांवरिया व अभिषेक व्दारा थाना क्षेत्र के सिरपुर से बच्चे को ढूंढकर उसकी मां के सुपुर्द किया गया। बच्चे के गुम होने के करीब एक घंटे बाद ही मासूम अपनी मां की गोद में पहुंच गया। बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।

दो मोबाइल चोर पकड़ाए
इंदौर। क्राइम ब्रांच टीम ने दो चोर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का मोबाइल जब्त किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि दो युवक मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे। मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम दिलीप मेसेने उर्फ घोगा  निवासी स्कीम 140 और आकाश जाधव  निवासी  स्कीम 140 बताया है। इनके कब्जे से चोरी का मोबाइल जब्त किया गया।

फरार इनामी आरोपी धराया
इंदौर। फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। आरोपी एक नाबालिग को भगा ले गया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। चंदननगर पुलिस ने बताया कि दिसंबर माह में आरोपी इमरान पिता रहुक शेख निवासी बाग चंदन नगर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग को भगा कर ले गया था। तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी पर 2000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर उसे घेराबंदी कर धरदबोचा। 

बांउसर से मारपीट करने वाला पकड़ाया, तीन की तलाश
इंदौर। एक पब में विवाद के चलते बाउंसर से मारपीट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। उसके तीन साथियों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है। घटना विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित पिचर्स पब की है। पिछले दिनों यहां पर विवाद हो गया था। तब बाउंसरों ने नशे में हंगामा करने वाले युवकों को वहां से भाग दिया था। देर रात जब बाउंसर गजेंद्रसिंह परिहार घर जा रहा था तब उसे रास्ते में कुछ बदमाशों ने पीटा था। गजेंद्रसिंह ने तपन रूनवाल, नितिन ठाकुर उर्फ नितिन पाल, रवि पांचाल और राहुल पर केस दर्ज कराया था। सभी आरोपी तभी से फरार थे। शनिवार मुखबिर की सूचना पर तपन को भंवरकुआं क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मामले में अभी नितिन ठाकुर, रवि पांचाल और राहुल फरार है।