आश्रमों तथा देवस्थानों में होगे गुरू पाद पूजन, भोजन प्रसादी का वितरण भी
इंदौर। कोरोनाकाल के समय जहां शहर में दो सालों तक सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी थी वहीं आस्था के महापर्व गुरु पूर्णिमा का उत्साह भी दो सालों से कम देखने को मिल रहा था। पहले साल 2020 आयोजनों को रोक दिया था वहीं 2021 के गुरु पूर्णिमा पर भी कोरोना गाइडलाइन के कारण कम उत्साह देखने को मिला था। हालाकि सभी प्रकार के प्रतिबंध हटने के बाद इस साल से ही सभी आयोजन अच्छे तरीके से मनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दो साल बाद गुरू पूर्णिमा का आयोजन भी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
गुरू की महिमा को लेकर मनाए जाने वाले महापर्व गुरु पूर्णिमा पर आज शहरभर में दिनभर आयोजनों का सिलसिला चलता रहेगा। सुबह से ही गुरु पाद पूजन का सिलसिला शुरू हो गया तथा प्रसादी व पूजन भक्त आश्रमों में जाकर कर रहे हैं। शहर के बड़े आश्रमों में भी गुरु पाद पूजन के आयोजन उत्साह के साथ किए जा रहे हैं जिसके लिए लंबे समय से ्रतैयारियां की जा रही थी।
हंसदास मठ
बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर बुधवार, 13 जुलाई को सुबह 11 बजे समाधिष्ठ स्वामी बाबा हंसदास एवं तत्कालीन श्रीमहंतों की समाधियों पर चरण पादुका पूजन और पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी को निशान अर्पण का अनुष्ठान हंसदास मठ के अधिष्ठाता श्रीमहंत रामचरणदास महाराज के सानिध्य में मनाया गया।
गीता भवन
मनोमागंज स्थित गीता भवन पर गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अखंड प्रणव एवं योग वेदांत न्यास के प्रमुख, महामंडलेश्वर स्वामीश्री प्रणवानंद सरस्वती का पाद पूजन होगा। गीता भवन सत्संग सभागृह में सुबह 10 बजे से गीता भवन से जुड़े भक्तों द्वारा महामंडलेश्वरजी का सम्मान भी किया गया।
संत लादूनाथ आश्रम
मालवा, मारवाड़ एवं निमाड़ अंचल के तपोनिष्ट संत सदगुरू लादूनाथ महाराज के भक्तों द्वारा संतश्री लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम न्यास समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, संजय जैन एवं योगेश सुईवाल ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे से महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण के पूर्व आश्रम स्थित संतश्री लादूनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चना के कार्यक्रम भी होंगे।
श्री किष्किंधा धाम
रंगवासा रोड स्थित किष्किंधा धाम पर गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सुबह 9.30 बजे से ब्रह्मलीन महंत जामवंतदास महाराज का पादुका पूजन, अभिषेक, हवन, भजन संकीर्तन एवं आरती की गई।
श्री श्रीविद्याधाम
विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर बुधवार 13 जुलाई को आश्रम कें संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ह्यभगवनö की चरण पादुकाओं का पूजन एवं वर्तमान महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के पाद पूजन का दिव्य अनुष्ठान सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ हुआ। आश्रम पर श्रावण मास के अनुष्ठान का सिलसिला सोमवार 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है।
अखंड धाम आश्रम
बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम पर तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दूसरे दिन आज महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ का विराम हुआ। दोपहर में सम्पूर्ण गीता पाठ के बाद संत-महात्माओं द्वारा गुरू वंदना स्वरूप भजन संकीर्तन का दौर चला। अश्रम के हरि अग्रवाल, सचिन सांखला एवं मोहनलाल सोनी ने बताया कि मुख्य महोत्सव आज सुबह 8 बजे से महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप का गुरूपूजन एवं गुरू गीता पाठ, 9 बजे सदगुरूदेव की पूजा तथा दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा।
इंदौर
दो साल बाद उत्साह के साथ मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
- 13 Jul 2022