इंदौर। इन्दौर अभिभाषक संघ इन्दौर के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने 21/12/2022 को सुबोध कुमार जैन, प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश महोदय, इन्दौर से अनुरोध किया था कि जिला न्यायालय परिसर इन्दौर में इन्दौर अभिभाषक संघ इन्दौर के सभागृह में लगे डिस्प्ले बोर्ड (मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ -इन्दौर में विचाराधीन प्रकरणों में से वर्तमान में किस न्यायालय में,किस प्रकरण की सुनवाई चल रही है, यह जानकारी प्रदान करने वाला डिस्प्ले बोर्ड वर्ष -2013 से लगा हुआ है। जो विगत दो वर्ष से बन्द पड़ा हुआ है।)को शीघ्र अतिशीघ्र चालू करवाया जाये। जैन साहब ने जिला व सत्र न्यायालय इन्दौर के कम्प्यूटर अनुभाग के प्रभारी, जिला न्यायाधीश श्री गंगाचरण दुबे जी को समस्या का समाधान करने के लिए कहा और श्री गंगाचरण दुबे जी ने कम्प्यूटर शाखा के कर्मचारियों के माध्यम से 21/12/2022 की शाम को ही बन्द पड़े डिस्पले-बोर्ड को चालू करवा दिया। गोपाल कचोलिया, मनोहर सिंह पंडितिया,सन्दीप शर्मा, श्रवण मिश्रा, भावना कुरील, अतुल त्रिवेदी,सविता तिवारी, सौरभ वर्मा,सौरभ डीघे अभिभाषकगण ने सुबोध कुमार जैन व गंगाचरण दुबे का आभार व्यक्त किया।
इंदौर
दो साल बाद कोर्ट के डिस्प्ले-बोर्ड चालू हुए
- 24 Dec 2022