इंदौर। कोरोना संक्रमण से इंदौरियों को राहत का सिलसिला जारी है। हालांकि शहर में वर्तमान में कोरोना के छह मरीज उपचाररत हैं। इनमें से एक ही अस्पताल में भर्ती है। शेष घर पर रहकर ही उपचार ले रहे हैं। गुरुवार को शहर में 215 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से किसी मेें भी कोविड संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। यानी पिछले 24 घंटे में शहर में एक भी कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला।
इंदौर में अब तक 3869841 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 212526 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों में से 211051 कोरोना को पराजित कर ठीक हो चुके हैं। बीमारी की वजह से शहर में 1469 लोगों को जान भी गवाना पड़ी है। गुरुवार को कोई उपचाररत मरीज इस बीमारी से मुक्त घोषित नहीं किया गया।
आज भी जारी कोरोना टीकाकरण
शुक्रवार को नियमित टीकाकरण दिवस होने के बावजूद इंदौर में कोरोना टीकाकरण जारी रहेगा। जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डा.तरुण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 11 स्थानों पर निश्शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इन सभी केंद्रों पर कोवैक्सीन टीका उपलब्ध रहेगा। कोई भी व्यक्ति पहला, दूसरा और सतर्कता डोज लगवा सकता है। इन 11 टीकाकरण केंद्रों में हुकमचंद अस्पताल, राजेंद्र नगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, एमओजी लाइंस शहरी स्वास्थ्य केंद्र, मल्हागंज अस्पताल, मांगीलाल चूरिया अस्पताल, बाणगगा अस्पताल, अरण्य नगर अस्पताल, सिंधी कालोनी स्थिति भंवरकुआ अस्पताल, खजराना शहरी स्वास्थ्य केंद्र, पीसी सेठी अस्पताल और एमवाय अस्पताल शामिल हैं। एमओजी स्वास्थ्य केंद्र को छोड़कर शेष सभी केंद्रों पर 200-200 टीके उपलब्ध करवाए गए हैं। एमओजी लाइंस केंद्र पर उपलब्ध टीकों की संख्या 300 है।
25 लाख ने नहीं लगवाया सतर्कता डोज
इंदौरियों ने कोरोना का पहला और दूसरा टीका लगवाने में तो जबरदस्त जागरूकता का परिचय दिया लेकिन सतर्कता डोज लगवाने को लेकर वे लापरवाही बरत रहे हैं। हालत यह है कि शहर में दोनों टीके लगवा चुके लोगों की संख्या 30 लाख से ज्यादा है जबकि पांच लाख लोगों ने भी सतर्कता डोज नहीं लगवाई है। शासन स्तर पर कई बार टीकाकरण महाअभियान भी संचालित हुए लेकिन लोग सतर्कता डोज लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचे ही नहीं।
इंदौर
दो सौ से ज्यादा सैंपल जांचे, किसी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई
- 06 Jan 2023