इंदौर। अनूप नगर में शुक्रवार दोपहर 71 वर्षीय वृद्ध की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। वृद्ध को पत्नी और बेटी ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन उनका हाथ छूट गया। पुलिस के अनुसार घटना सुख अपार्टमेंट (अनूप नगर) में दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। सुभाष पिता शंकरराव निरखे कई सालों से बीमार थे। दो बार लकवा और दिल का दौरा भी पड़ चुका था। दोपहर को बालकनी से कपड़े उठाते समय संतुलन बिगड़ गया। सुभाष ने संभलने की कोशिश की और रैलिंग पकड़कर पत्नी मीरा को आवाज लगाई। मीरा और बेटी आरती ने उन्हें ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन वजन ज्यादा होने पर हाथ फिसल गया और सिर के बल नीचे गिर गए। दूसरी बेटी भारती की सहायता से अस्पताल भी ले गए, लेकिन खून बहने से उनकी मौत हो गई।
कार ने मारी टक्कर युवक घायल
इंदौर। कनाडिय़ा निवासी शिवधाम रानीपुरा कास्मेटिक दुकान से घर खंडवा रोड जा रहा था तभी राधा स्वामी गेट के सामने तेज रफ्तार से आ रही कार ने लकी छाबडिय़ा के दो पहिया वाहन को टक्कर मारी, जिससे लकी घायल हो गया। तत्काल इसकी जानकारी तेजाजी नगर थाना एम्बुलेंस चालकों को लगी तो तुरन्त वहां पहुंचकर लकी को एम्बुलेंस में बैठाने की कोशिश की। इस पर लकी छाबडिय़ा एम्बुलेंस में बैठने को तैयार नहीं हुए और कहा कि मैं तो मेरे घर पहुंचकर वहां परिजनों के माध्यम से निकट के अस्पताल में इलाज कराऊंगा, बस मेरे घरवालों को बुला दो और एम्बुलेंस से संबंधित लोगों से बहस भी की और घर जाने की रट लगाई। आखिरकार लकी छाबडिय़ा के पिता को जानकारी दी गई। पिता आए तो उन्होंने भी यही कहा कि हम लकी छाबडिय़ा को घर ही ले जाएंगे, हमारे घर के ऊपर ही डॉक्टर है हम उनसे इलाज करा लेंगे, काफी देर बहस के बाद लकी को घर जाने दिया, जबकि लकी घायल था और खून भी निकल रहा था खासतौर से मुंह से रक्त बह रहा था, आखिरकार बहस से परेशान होकर एम्बुलेंस के कर्ता-धर्ताओं ने लकी को घर जाने की छूट दे दी।