Highlights

इंदौर

दलित आंदोलन के पश्चात तत्काल 9 घायलों को 15- 15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की

  • 03 Jun 2022

इंदौर। ग्राम दतोदा में हुवे दलित बस्ती पर हमले को लेकर कल अखिल भारतीय बलाई महासंघ के नेतृत्व में समाज के कई संगठन कर्बला पर एकजुट हुए और अपनी ताकत का परिचय देते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।
यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला । इसके पूर्व क्षेत्र के सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने परमार को फोन कर कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है आप आन्दोलन मत करो। आपकी बात सुनने किसी अधिकारी को भेज देते हैं वहीं पर अपनी समस्या बता देना। परमार ने कहा घटना को 8 दिन बीत गए अभी तक मुआवजा 1 रुपया नही मिला न ही 80 आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई । कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम पवन जैन ज्ञापन लेने बाहर आए और दलितों की हर मांग को गौर से सुना और हाथो हाथ  महू एसडीएम को फोन कर तत्काल पीडि़तो के खाते में 15-15 हजार रूपए डालने को कहा।  एडीएम ने कहा अभी रेड क्रास सोसायटी से यह लेलो चुनाव बाद विधायक निधि से ओर राहत राशी दिलवाएंगे। गौरव हॉस्पिटल में जो व्यक्ति फर्जी तरीके से भर्ती है । उसकी जांच के लिए ग्रामीण एसपी भगवत सिंह बिरदे को कहा और पीडि़त परिवार को एसपी से मिलने भेजा। एसपी ने आश्वाशन दिया कि मामले की बारीकी से जांच करवाई जाएगी ।