इंदौर। महिला थाने में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप हैकि पहली बेटी होने के बाद पति ने कहा कि अब तुम मुझे पसंद नही हो,ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। दूसरी बेटी हुई तो उसे दहेज की मांग को लेकर घर से ही निकाल दिया और धमकी दी कि जब तक दहेज के पैसे नहीं हो वापस नहीं आना। पुलिस पति,सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बंगाली चौराहे पर रहने वाली संगीता उर्फ राधा की शादी 26 जनवरी 2015 को पीथमपुर के अमित पांचाल के साथ हुई। साल भर तक सब ठीक ठाक चलता है। उसके बाद संगीता ने एक बच्ची को जन्म दिया। पहली बेटी के जन्म के बाद से ही पति के सुर बदल गए। वह बार-बार बोलने लगा कि तुम मुझे पसंद नहीं हो। तु हारे परिवार वालों ने दहेज में कुछ भी नहीं दिया। तुम दो लाख रुपए लेकर आओ। संगीता को पति के साथ ही सास शारदा पांचाल और ससुर मोहनलाल पांचाल भी कहने लगे कि तुम दहेज में दो लाख रुपए नगद लेकर आओ। परिवार बिखरने के कारण वह ससुराल वालों के अत्याचार सहती रही। उसने दूसरी बार भी बेटी को जन्म दिया। दो बेटी होने के बाद तो उस पर प्रताड?ा तेज हो गई। उसे घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता। उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। ये सिलसिला चलता रहा संगीता बार-बार कहती रही कि मेरे परिजन बेहद गरीब हैं वे दो लाख रुपए नहीं दे सकते। इसका कोई असर नहीं हुआ। हद तो ये हो गई है कि दूसरी बेटी होने के कुछ अरसा बाद ही अप्रैल 2022 में ससुराल वालों ने संगीता को दोनों बेटियों के साथ घर से ही निकाल दिया और कहा कि जब तक दो लाख रुपए नहीं लाओ ससुराल नहीं आना। संगीता के परिजनों ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा। अंतत: संगीता ने महिला थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि संगीता उर्फ राधा की शिकायत बाद पीथमपुर निवासी उसके पति अमित पांचाल,सास शारदा पांचाल और ससुर मोहनलाल पांचाल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इंदौर
दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो महिला को घर से निकाल दिया
- 08 Jul 2022