इंदौर। महिला थाना पुलिस और हीरानगर पुलिस ने दो महिलाओं को दहेज प्रताडऩा दिए जाने के मामले में केस दर्ज किए हैं। दोनों से दहेज में पांच-पांच लाख रुपए लाने की मांग की जा रही है, इनमें एक महिला से कार भी मांगी गई। दहेज नहीं लाने पर दोनों को प्रताडि़त किया गया और एक को घर से निकाल दिया गया।
हीरानगर पुलिस के अनुसार खुशबू उर्फ डाली सेन( 35)निवासी 93 सुन्दर नगर मेन की शिकायत पर उसके पति आकाश पर केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि मेरे पति आकाश ने मुझे दहेज में 05 लाख रूपये की मांग कर घर से निकालने लगा तथा कहने लगा कि मैं तुझे नहीं रखूंगा तथा मेरे साथ डंडे से व लात मुक्कों से मारपीट किया जिससे मुझे बाये पैर में , हाथ में चोटें आई तथा मुझे खींचकर घर से बाहर लाकर पति आकाश ने मुझे घर के बाहर निकाल दिया और गालियां दी जो मुझे सुनने में बुरी लगी मैने गालियां देने से मना किया तो मेरे पति आकाश ने कहा कि यहां ने निकल जा नहीं तो तुझे जान से खत्म कर देंगे।
इसी प्रकार महिला थाना पुलिस ने बताया कि शिवसिटी में रहने वाली अलका की शादी 1 मई 2018 को अलवर राजस्थान के जतिन वर्मा से हुई थी। शादी के दस दिन बाद ही अलका से पति जतिन वर्मा,सास स्मृति वर्मा,ससुर धरमपाल वर्मा,जेठ सुबोध कुमार और जेठानी गोल्डी माल दहेज में पांच लाख नगद और होंडासिटी कार की मांग करने लगे। अलका ने कहा कि मेरे मायके वाले ये नहीं दे सकते तो उसके साथ अत्याचार शुरू हो गए। छोटी-छोटी बातों पर उसे परेशान किया जाने लगा। वह गर्भवती हुई तो उसका इलाज भी नहीं करवाया। अलका के मायके वालों को ये बात पता चली तो वे उसे अपने साथ इंदौर ले आए। उसने बेटे को जन्म दिया। बेटा साढे तीन साल का हो चुका है। वह गंभीर बीमारी से पीडि़त है और उसके इलाज पर प्रतिमाह करीब 15 हजार रुपए का खर्च आ रहा है। अलका के पति या ससुराल वाले इलाज में भी कोई मदद नहीं कर रहे वे तो दहेज में पांच लाख और होंडासिटी की मांग पर अड़े हुए हैं। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि अलका की शिकायत पर उसके पति जतिन वर्मा,सास स्मृति वर्मा,ससुर धरमपाल वर्मा,जेठ सुबोध कुमार और जेठानी गोल्डी माल सभी निवासी अलवर राजस्थान के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर
दहेज के लिए सताया
- 05 Nov 2022