इंदौर। एक नवविवाहिता को दहेज के लिए इतना सताया गया कि उसने तंग आकर अपनी जान दे दी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है। दरअसल जांच में पुलिस को पता चला कि मृतका से नकदी सहित सामान की मांग की जा रही थी। वहीं एक महिला को उसके पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया है।
पहला मामला शिप्रा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि गत 11 दिसंबर को खेड़ाबुड़ी बरलाई की किरण बाडोलिया 18 ने घर पर ही फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की गयी थी जिसमे पता चला की किरण को फ्रिज कूलर, वाशिंग मशीन व सोने की चैन के लिए जेठानी आरती बाई, सास संतोष बाई, पति सोहन बड़ोलिया व जेठ शुभम आए दिन मांग कर प्रताडि़त करते थे जिससे तंग आकर उसने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों को गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार एक महिला के साथ उसके पति ने मारपीट कर उसे तलाक-तलाक - तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पुलिस के अनुसार शाइस्ता खान निवासी न्यू खिजराबाद कॉलोनी की शिकायत पर उसके पति फराज खान के खिलाफ मारपीट, धमकी, गाली गलौच व मुस्लिम महिला अधिनियम का केस दर्ज किया है ।खजराना पुलिस के मुताबिक रात में पति घर पर आया और किसी बात को लेकर गालिया देकर मारपीट करने लगा पत्नी ने विरोध किया तो तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
इंदौर
दहेज प्रताडऩा से तंग आकर दी जान, दूसरे मामले में पति ने दिया तीन तलाक
- 28 Dec 2022