Highlights

इंदौर

दहेज में दस लाख की मांग

  • 12 May 2022

इंदौर । एक महिला से दहेज में 10 लाख रुपए की मांग की गई। नहीं लाने पर प्रताडि़त कर उसे घर से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
स्कीम नंबर 54 में रहने वाली 28 वर्षीय आयुषी तिवारी ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वहां एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है । उसकी शादी 2 साल पहले नर्मदा कॉलोनी में रहने वाले मनीष तिवारी से हुई शादी के कुछ महीने ठीक-ठाक तरीके से गुजरे इसके बाद उसे मायके से 10 लाख रुपए लाने के लिए पति मनीष तिवारी सास रुकमणी तिवारी ससुर हरीश चंद्र तिवारी ननंद सोनम तिवारी ने प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। रुपए नहीं लाने पर उन्होंने उसे घर से निकाल दिया और धमकी दी जब तक रुपए लेकर नहीं आओगी तब तक घर के दरवाजे बंद रहेंगे।
इसी प्रकार फरियादी दीपिका खत्री निवासी इंदिरा एकता नगर की रिपोर्ट पर पति नरेंद्र सास पुष्पा ससुर सुरेश आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी दीपिका को मायके से दो लाख रुपए लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे थे ।