Highlights

इंदौर

धोखाधड़ी, फरार धोखेबाज के साथियों की तलाश

  • 10 Nov 2022

इंदौर। नेचुरल साइंस प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के फरार सदस्य को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
खजराना पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी में फरार आरोपी मुरलीधर पिता शंकरलाल बिरला (63) निवासी भीलवाड़ा राजस्थान को पकड़ा है। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह क्षेत्र में ही घुम रहा है, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि मुरलीधर ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर नेचुरल साइंस प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से चिटफंड कंपनी में पैसा लगाकर 20 माह में दोगुना करने के नाम पर दूसरे राज्यों के लोगों को झूठे विश्वास में लेकर कॉल करके ऑनलाइन पेमेंट डलवाकर की धोखाधड़ी की थी। इसके बाद खजराना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस को अब भी इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस उनके बारे में पकड़ाए आरोपी मुरलीधर से पूछताछ कर रही है। उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी उनके बारे में दी है।