Highlights

इंदौर

धोखाधड़ी में फरार 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी गिरफ्त में

  • 15 Mar 2023

चिटफंड कंपनी में निवेशकों से जमा कराए थे करोड़ों रुपए
इंदौर। धोखाधड़ी में फरार 30 हजार रुपए के इनामी दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्त में लिया है। आरोपियों ने यूएसके इण्डिया लिमिटेड इंदौर एवं मालवा अंचल इण्डिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम से निवेशको के कंपनी में जमा करोडो रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। इन दोनों कंपनियों पर थाना टोंकखुर्द,देवास, थाना पलासिया इंदौर  और हरियाणा के हिसार जिले में, राजस्थान के अलवर जिले में और छत्तीसगढ के राजनंदगाव जिले में केस दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से थाना पलासिया में दर्ज  धोखाधडी एवं मध्य प्रदेश निक्षेपको के संरक्षण अधिनियम में फरार आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। इस पर टीम ने पलासिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर घेराबंदी की और पप्पू पटेल निवासी ग्राम कलमा तहसील टोकखुर्द जिला देवास तथा गोपाल पटेल निवासी ग्राम नावदा तहसील टोकखुर्द जिला देवास को पकडा। दोनो आरोपी थाना टोंकखुर्द में हुई उक्त चिटफंड कंपनी के अपराध में जमानत पर है। आरोपियो द्वारा इन्वेस्टमेंट के नाम पर कई निवेशको से रुपये प्राप्त कर करोडो रुपयो की धोखाधड़ी की गई थी, जिस पर निवेशको द्वारा धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी के विरुद्ध थाना पलासिया इन्दौर में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था। उक्त यूएसके इण्डिया लिमिटेड इंदौर एवं मालवाअंचल इण्डिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के विरूध्द मध्य प्रदेश,हरियाणा,राजस्थान और छत्तीस गढ में केस दर्ज हैं।  इन्दौर में प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों को पलासिया पुलिस के हवाले किया गया है, जहां उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।