इंदौर । धार रोड स्थित श्री राज राजेन्द्र जयंत सेन धाम, श्वेताम्बर जैन मंदिर पर पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ मनाने हेतु श्री त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ की साधारण सभा में महोत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया। पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमदविजय जयंत सूरीश्वरजी की प्रेरणा से गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर की निश्रा में यह महोत्सव 1 से 5 जून तक मनाया जाएगा। यहां थराद-मुंबई के समाजसेवी श्री गगलदास लल्लूभाई दोशी परिवार ने श्वेत मकराना पाषाण से कलात्मक और दिव्य मंदिर का निर्माण कराया है।
प्रारंभ में तीर्थ परिसर में आयोजित श्रीसंघ की साधारण सभा में संयोजक सोहनलाल पारेख ने महोत्सव के कार्यक्रमों का विवरण दिया। श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेन्द्र बोहरा एवं ट्रस्टी नीरज सुराणा ने बताया कि गच्छाधिपति आचार्यश्री का मंगल प्रवेश 1 जून को होगा। दो जून को पाटला पूजन, 3 को चैत्याभिषेक एवं अ_ारह अभिषेक, 4 जून को परमात्मा एवं ध्वजदंड की प्रतिष्ठा तथा 5 जून को द्वारोदघाटन होगा। महोत्सव में प्रतिदिन प्रवचन, पुष्प सज्जा, दीप सज्जा सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। साधारण सभा में शशिकांत सकलेचा, सुरेन्द्र जैन, उत्सवलाल पोरवाल, धनराज संघवी, धर्मचंद बोहरा, विजय पारेख, रमेश श्रीमाल एवं पवन कोठारी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आभार माना सनोज जैन ने। महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है।
इंदौर
धार रोड पर भव्य श्वेताम्बर मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव मनेगा
- 05 May 2022