Highlights

इंदौर

धक्का दिया और ले भागे मोबाइल, दो स्थानों पर बाइक सवारों ने की वारदात

  • 13 Feb 2023

इंदौर। बाइक सवार लुटेरों ने अलग-अलग स्थानों पर  दो लोगों को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया गया।लुटेरो ने राहगीरों को धक्का दिया और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। लसूडिय़ा पुलिस को भगवान सिंह पिता बंसी लाल मालवीय  निवासी निपानिया ने शिकायत दर्ज कराई  कि  वह समर पार्क कॉलोनी से पैदल पैदल मोबाइल फोन पर बात कर घर जा रहा था तभी बिना नंबर की लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और पीछे बैठे युवक ने उसे धक्का दे दिया जिससे वहां गिर गया और फिर बदमाश उससे मोबाइल छीन कर बाइक पर बैठकर फरार हो गए । लसूडिय़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 और 356 का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। इसी प्रकार  मनीष पिता अनिल शर्मा  निवासी वैभव नगर के साथ भी मोबाइल छीनने की घटना हुई।  मनीष के मुताबिक रविवार रात वह घर के पास मोबाइल फोन पर बात कर रहा था तभी काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आए और उसे धक्का देकर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कनाडिया पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकेबंदी की मगर कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।