सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर के समीप कोई शातिर अभिनेत्री पूनम ढिल्लो का पर्स उड़ा कर ले गया। अभिनेता राज बब्बर इसकी शिकायत लेकर धर्मपुर पुलिस थाना पहुंच गए। जी हां, पुरानी फिल्मों के मशहूर अभिनेता राज बब्बर बुधवार को पंजाबी फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल की हसीन वादियों में आए हैं। उनके साथ मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लो भी हैं। बुधवार को अभिनेता राज बब्बर जिले के धर्मपुर पुलिस थाना और जाबली में अपनी निर्माणाधीन पंजाबी फिल्म के चुनिंदा शॉट फिल्माए।
बताया जा रहा है कि राज बब्बर आगामी दो दिनों तक धर्मपुर और कसौली की वादियों में मूवी के शॉट कैमरे में कैद करेंगे। जानकारी के अनुसार अभिनेता राज बब्बर बुधवार को करीब 11 बजे जाबली के होटल में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूनम ढिल्लों भी मौजूद रहीं। होटल में पहुंचने पर तैनात स्टाफ ने उनका स्वागत किया और उन्हें हिमाचल के मनोरम किस्सों की जानकारी भी दी। इसके बाद उन्होंने सीरीज के शूट के लिए तैयारियां शुरू कीं।
हिमाचल
धर्मपुर में पूनम ढिल्लो का पर्स हुआ गायब
- 02 Sep 2021