Highlights

इंदौर

निगम अपर आयुक्त पीए के घर ईओडब्ल्यू का छापा

  • 14 Jun 2022

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई
इंदौर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज सुबह ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमों ने नगर निगम आयुक्त भव्या मित्तल के पीए मुकेश पांडे के घर, स्कूल और निगम आफिस पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जहां दस्तावेज खंगाले गए, वहीं संपत्ति से जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हो सकेगा।
मुकेश का मूल पद राजस्व दरोगा का है और वह लंबे समय से अपर आयुक्त पीए का काम भी कर रहे हैं। ईओडब्ल्यू की अलग-अलग तीन टीमों ने आज सुबह मुकेश पांडे के संगम नगर स्थित घर और अवंतिका नगर स्थित स्कूल पर छापामार कार्रवाई की है। इसके साथ ही निगम मुख्यालय की नई बिङ्क्षल्डग में बने राजस्व विभाग की अपर आयुक्त भव्या मित्तल के दफ्तर में भी छापा मारा गया है, क्योंकि मुकेश उनका निजी सहायक भी है। साथ ही वह यहीं पर बैठते हैं। यहां पर टीम ने दस्तावेजों की जांच की है। आय से अधिक संपत्ति का शिकायत होने पर ईओडब्ल्यू ने यह छापा मारा है। समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका है कि कार्रवाई में कितनी संपत्ति मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आंकड़ा करोड़ों रुपए में पहुंचेगा।