इंदौर। शनिवार सुबह जेल रोड स्थित चिमनबाग चौराहे पर विजय भांग घोटा के सामने नगर निगम एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल और दस्तक स्कूल की बस आपस में टकरा गए। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। दोनों के ड्रांइवरों को मामूली चोटें आई हैं। स्कूल बस में बैठे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। दस्तक स्कूल की इंचार्ज फिरोजा खानम ने बताया हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। एक दो बच्चे थे, उनके पैरेंटस आकर ले गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार एमजी रोड थाना इलाके में दस्तक स्कूल की बस और एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला की निजी कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार भी तेज गति से थी, जबकि बस यू-टर्न ले रही थी। अश्विनी शुक्ला की निजी कार एमपी-09 जेडबी 0114 में उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ सवार था। एक विद्यार्थी को चोट आई है। इधर बस में सवार एक विद्यार्थी भी घायल हुआ है। मामले में एमजी रोड पुलिस जांच कर रही है।
धार रोड स्थित दस्तक स्कूल की बस सुबह नयापुरा की तरफ पहुंची और वहां यू-टर्न ले रही थी। तभी जेल रोड से केवड़ेश्वर मंदिर की तरफ जा रही एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला की गाड़ी सामने आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 10 फीट तक कार को घसीट दिया। कार में अश्विनी शुक्ला का बेटा अनुज अपने दोस्त यश, प्रताप और नमन के साथ बैठा था। हादसे में नमन को चोटे आई है। कार कोन चला रहा था इसको लेकर संशय की स्थिति है। कहा तो यह भी जा रहा है कि कार एमआईसी सदस्य का बेटा चला रहा था, जिसकी पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। घटना के बाद एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला भी घटना स्थल पर पहुंचे, बाद में वे एमजी रोड थाना भी पहुंचे थे और कार में घायल को शेल्बी अस्पताल ले गए। इधर स्कूल बस में कुछ बच्चे सवार होने की बात सामने आई है। एक बच्चा हमजा पिता ओवेश अली निवासी सिकंदराबाद घायल हुआ है। उसका अस्पताल में इलाज हुआ था। वहीं घायल नमन को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जैसे ही हादसे की खबर एमजी रोड पुलिस को लगी मौके पर जवान पहुंच गए थे। बस और कार को पुलिस थाने ले गई थी फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है। कार और बस दोनों ही क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अश्विनी शुक्ला ने बताया कि गाड़ी में वे नही थे, ड्राइवर के साथ उनका बेटा था और बस बहुत तेज गति से उनकी कार से टकराई। उनका ड्राइवर और बेटा सुरक्षित है, बस में बैठे एक बच्चे को चोट लगी है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया है।
इंदौर
निगम एमआईसी सदस्य की कार-स्कूल बस भिड़ंत
- 05 Nov 2022