Highlights

इंदौर

निगम कमिश्नर ने वाटर कूलर का पानी पीकर किया चेक, जन्म-मृत्यु पंजीयन, राजस्व सहित अन्य विभाग का निरीक्षण किया

  • 27 Mar 2024

इंदौर।  नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने मंगलवार को निगम मुख्यालय स्थित जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन और शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभाग के स्टाफ से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए, कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर द्वारा विभाग के निरीक्षण के दौरान विभाग में लगे ड्रिंकिंग वाटर कूलर का पानी पीया। इसके साथ ही विभाग में आने वाले नागरिकों के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था करने, सुविधा घर में आइना लगाने व पर्याप्त लाईट लगाने के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर वर्मा ने सबसे पहले निगम मुख्यालय स्थित राजस्व विभाग का निरीक्षण किया। राजस्व विभाग में करदाताओं द्वारा कर जमा करने व अन्य कार्यों से आने पर नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए, पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, ग्रीष्मकाल में अनिवार्य रूप से वेटिंग क्षेत्र में पंखे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय में शौचालय की सफाई, पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो, ताकि नागरिकों को उपयोग करने में कोई कठिनाई ना हो। इसके साथ ही कमिश्नर ने राजस्व विभाग एवं जन्म-मृत्यु विवाह पंजीयन कार्यालय में जाने वाले मार्ग में दिव्यांगजनों के लिए बनाये रैम्प आसानी से दिख सके। इस के लिए रास्ते क्लियर करने और रैम्प का सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कमिश्नर द्वारा निरीक्षण के दौरान विभाग में पड़े वाटर कूलर को सफाई कराकर, पुन: चालू करने के संबंध में राजस्व विभाग अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा और विवाह पंजीयन शाखा अधीक्षक मुकेश यादव को निर्देशित किया। साथ ही आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान बताए गए सभी कार्य आज ही पूर्ण कर लि जाए। कार्य नहीं करने की स्थिति में दोनों अधीक्षकों को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए।
कमिश्नर ने कहा कि घर बैठे ही नागरिकों को निगम की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो, इसके लिए नागरिकों से आॅन लाईन इंदौर 311 एप के माध्यम से ही जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते है। इस संबंध में कमिश्नर वर्मा द्वारा नागरिकों से अपील की गई, ताकि घर बैठे ही इंदौर 311 एप के माध्यम से निगम की सुविधाएं प्राप्त की जा सके। इसके साथ ही कमिश्नर ने राजस्व एवं जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीयन विभाग के बाहर रखे वाटर कूलर को चालू करने व पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित व नागरिकों को कार्यालय में आसानी से आने-जाने के लिए जगह उपलब्ध हो, इसके लिए रास्ता क्लियर करने के भी निर्देश दिए। आने-जाने वाले रास्ते को पाइप के माध्यम से कवर करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, श्यामेन्द्र जायसवाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।