बारिश के दौरान हो गए बड़े-बड़े गड्ढे
इंदौर। बारिश के मौसम में हर साल शहर की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं और इनसे निकलने में वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। पिछले दिनों एक हादसे के बाद से ही निगम की लापरवाही पर सवाल उठे थे जिसके बाद निगम ने फिर से गड्ढों की हालत को सुधारने तथा पेचवर्क का काम शुरु कर दिया है। हालाकि कई इलाकों में सिर्फ मुरम-गिट्टी आदि डालकर कर्तव्य से इतिश्री की जा रही है वहीं कुछ जगहों पर डामर आदि से पेचवर्क किया जा रहा है। इस साल भी निगम इस काम पर करीब 5 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करेगा।
हर साल सड़कों के गड्ढे भरने में नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च करता है मगर फिर अगली बारिश तक ये सड़कें बदहाल हो जाती है। लोग इन सड़कों से निकलते हुए दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। एक सप्ताह पहले ही एक महिला की मौत ऐसे ही एक हादसे में हो गई थी। निगम ने बारिश का सिलसिला थमते ही गड्ढों के पेचवर्क का काम शुरु कर दिया है। इसके अलावा सीवरेज लाइन, ड्रेनेज आदि को सुधारने का काम भी किया जा रहा है ताकि जलजमाव की स्थिति ना हो।
इंदौर
निगम ने शुरू किया सड़कों का पेंचवर्क
- 03 Aug 2022