Highlights

इंदौर

नंदगांव स्वास्थ्य केन्द्र  से नाममात्र शुल्क में होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

  • 31 Oct 2022

इंदौर। पीपल्याहाना क्षेत्र के नंदगांव में भागीरथ रामविलास राठी पारमार्थिक न्यास द्वारा स्थापित स्वास्थ्य केन्द्र पर दीपावली के उपलक्ष्य में जरूरतमंद मरीजों की आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नाममात्र शुल्क पर कराए जाएंगे। यह सुविधा 31 दिसम्बर तक जारी रहेगी। ट्रस्ट के प्रमुख रामविलास राठी ने बताया कि नंदगांव के स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक आंखों के मरीज आकर अपना नि:शुल्क परीक्षण करा सकते हैं। ऑपरेशन योग्य मरीजों को कंचनबाग स्थित राजस हास्पिटल में भर्ती करा कर प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौधरी द्वारा मोतियाबिंद के आपरेशन मात्र 2 हजार रुपए के शुल्क पर कराए जाएंगे। इसी तरह नंदगांव स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को गीता भवन अस्पताल में, जहां पहले से ही सभी जांचें रियायती दर पर की जा रही हैं, वहां भी सभी प्रकार की जांचों पर 5 से 15 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। नंदगांव पर प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक आम मरीजों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सेवा एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध है। मोतियाबिंद के मरीज 31 दिसम्बर तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।