- पहली बार निकाला गया टैंडर निरस्त कर दिया गया था अब दूसरी बार निकाला गया है
इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी ने नंदलालपुरा रोड पर पार्किंग बनाई है। इसको ठेके पर देने के लिए टेंडर पिछले दिनों जारी किए, जिसे निरस्त कर दूसरी बार फिर से टेंडर जारी किए गए हैं। पार्किंग शुरू होने से वाहन सड़क पर खड़े नहीं होंगे और यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी।
नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नंदलालपुरा फल-सब्जी मंडी हटाकर कान्ह नदी किनारे खूबसूरत बगीचा डेवलप करने के साथ पास ही एक बड़ा मार्केट बनाया है। बगीचे और मार्केट के नीचे 50 हजार वर्गफीट के बेसमेंट में पार्किंग बनाया गया है। इसमें 200 दो पहिया वाहन और 200 चार पहिया वाहन एकसाथ खड़े हो सकेंगे।
लोगों को होगा फायदा
राजबाड़ा से चंद कदमों की दूरी पर बनी नंदलालपुरा रोड पार्किंग के शुरू होने से लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि वाहन कृष्णपुरा छत्री पर नहीं खड़े करना पड़ेंगे और पार्किंग में वाहन सुरक्षित रहेंगे। साथ ही वाहनों के रोड पर खड़े न होने से यातायात भी बाधित नहीं होगा।
वाहन रखने की राशि और नियम तय किए जाएंगे
पार्किंग के शुरू होने से कृष्णपुरा छत्री और राजबाड़ा क्षेत्र में वाहन खड़े करने की समस्या दूर होगी। नंदलालपुरा मेन रोड पर बने पार्किंग को ठेके पर देने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने टेंडर पिछले महीने फरवरी में जारी किए थे, लेकिन टेंडर जारी होने के बाद निरस्त कर दिए गए। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी का कहना है कि कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती करने पर अर्नेस्ट मनी 30 हजार रुपए की जगह 3 लाख रुपए डल गई थी। इसलिए इस गलती को सुधार कर पार्किंग का टेंडर फिर से जारी किया गया है। टेंडर आने के बाद ही पार्किंग में वाहन रखने की राशि और नियम तय किए जाएंगे ताकि ठेकेदार लोगों से ज्यादा पैसे नहीं ले सके।
इंदौर
नंदलालपुरा में नई पार्किंग व्यवस्था के लिए निगम में जारी किया टैंडर
- 14 Mar 2023