Highlights

इंदौर

नूपुर शर्मा पर केस दर्ज कराने के लिए कमिश्नर से मिला मुस्लिम समाज

  • 03 Jun 2022

इंदौर।  पिछले दिनों  न्यूज चैनल के पैनल डिस्कशन में इस्लाम और उसके सिद्धांतों पर नूपुर शर्मा पिता विनय शर्मा, स्थाई पता 5-बी, गिरधर अपार्टमेंट, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली-110001 ने भद्दी टिप्पणी की थी। पैगंबरे इस्लाम मोहम्मद (सल्लल्लाहो अलेही व सल्लम) के लिए अपशब्दों का  इस्तेमाल करते हुए भद्दी टिप्पणियां की। उनके इन अपशब्दों और भद्दी टिप्पणियां से  इन्दौर सहित देशभर के मुसलमान में गुस्सा वा रोष है। नूपुर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने  के लिए मुस्लिम समाज के लोग गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मिले । उन्होंने मांग की कि   हम इंदौर के मुसलमान आपसे मांग करते हैं कि नूपुर शर्मा के खिलाफ अति शीघ्र भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

तकनीकी व्याख्यान 5 जून को
इंदौर । द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स लोकल इंदौर द्वारा  5 जून  विश्व पर्यावरण दिवस   पर रविवार को  शाम 6:30 बजे होटल अमर विलास  में तकनीकी व्याख्यान का आयोजन किया गया है  ,जिसका विषय है  ओनली वन अर्थ।यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक  इंजिनियर आर पी  गौतम ने देते हुए बताया कि  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मध्य प्रदेश औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी और स्मार्ट सिटी इंदौर के सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता होगे। इस मौके पर इंजिनियर एस एन दिवेडी,निखलेश माथुर और समीर शर्मा भी संबोधित करेगे।

इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन
इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस का रतलाम स्टेशन पर प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस, इंदौर स्टेशन से 08 जून, 2022 से चलने वाली रतलाम स्टेशन पर 06.20 बजे आएगी एवं 06.30 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का रतलाम के अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है साथ ही साथ इसके कोच कंपोजिशन, ठहराव आदि में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

चौथे दिन 542 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए
इंदौर। पंचायत निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन आज 02 जून को विभिन्न पदों के लिए कुल 542 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए। इनमें से जिला पंचायत सदस्य के लिए 06, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 29, सरपंच पद के लिए 256 तथा पंच पद के लिए 251 नामांकन दाखिल किए गये।

लायंस क्लब के सदस्यों ने अहिल्या माता गौशाला में किया अन्नकूट
इंदौर।  केशरबाग रोड स्थित अहिल्यामाता गोशाला पर आज लायंस क्लब आफ इंदौर यूनिक एवं जीबीनि के चंद्रप्रकाश हेड़ा की ओर से गौवंश के लिए अन्नकूट का अनूठा आयोजन किया गया। गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, महामंत्री पुष्पेन्द्र धनोतिया एवं संयोजक सी.के. अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर लायंस क्लब के 100 से अधिक महिला-पुरुष सदस्यों ने गौ पूजन भी किया और गौवंश को अपने हाथो से विभिन्न तरह के व्यंजन, सब्जी, पकवान आदि परोसे।

अंबेडकर नगर प्रयागराज ट्रेन में लगेगा इकानॉमी कोच
इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल  के डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रयागराज के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 14115/14116 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए थर्ड एसी इकोनॉमी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से जोड़ा जाएगा। गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस में 21 जून, 2022 से तथा गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में 20 जून, 2022 से थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से जोड़ा जाएगा।