Highlights

खेल

'नो-बॉल' को लेकर फिर अंपायर से बहस कर बैठे ऋषभ पंत

  • 29 Apr 2022

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 41वें मुकाबले में गुरुवार को दिल्ली कैपिल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चार विकेट से मात दी. दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स की यह लगातार पांचवीं हार रही और उसका प्लेऑफ में जाने का सफर मुश्किल हो गया है.
पंत और अंपायर के बीच बहस
इस मुकाबले के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अंपायर के साथ नो-बॉल को लेकर बहस करते दिखाई दिए, जिसने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दिल्ली के मुकाबले की यादें ताजा कर दी. यह वाकया ललित यादव द्वारा फेंके गए पारी के 17वें ओवर में हुआ. ओवर की तीसरी गेंद को नीतीश राणा ने डीप प्वाइंट के ऊपर से छह रनोंं के लिए भेज दिया. साथ ही लेग-अंपयर ने हाइट के चलते उस गेंद को नो बॉल भी करार दिया.
रियल टाइम में भी देखने पर गेंद स्पष्ट रूप नो-बॉल नजर आ रही थी, लेकिन पंत फैसले से नाखुश थे और वह अंपायर अनिल चौधरी के साथ बहस करते दिखाई दिए. अंपायर के द्वारा पूरे मामले को समझाने के बाद पंत मान गए. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.