Highlights

इंदौर

नाबालिगों को रस्सी से बाधंकर घसीटने वालों की तलाश में दी दबिश

  • 31 Oct 2022

इंदौर। नाबालिगों को रस्सी से बांधकर घसीटने वाले आरोपित दूसरे दिन भी फरार हैं। आरोपियों की तलाश में छापे मारे गए।इस बीच उनको भनक लग गई और मोबाइल छोड़ कर फरार हो गए।
चोइथराम सब्जी मंडी में शनिवार सुबह 13 एवं 17 वर्षीय नाबालिगों पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था।आलू-प्याज व्यापारी अजय वर्मा,सुनील वर्मा और शांतिलाल आदि ने दोनों को रस्सी से बांध कर लोडिंग वाहन से घसीट दिया था। पुलिस ने सुनील वर्मा के खिलाफ केस तो दर्ज किया पर जांच में गंभीरता नहीं दिखाई। रविवार दोपहर एक टीम काटकूट(बड़वाह)रवाना की, लेकिन जब तक आरोपित घरों से फरार हो गए।अजय और सुनील तो फोन भी घर छोड़ कर चले गए।
स्वजन से पूछताछ की तो बताया इंटरनेट मीडिया और अखबारों से खबर मिल गई थी कि उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।पुलिसकर्मियों ने दबाव बनाने के लिए रिश्तेदारों को हिरासत में लिया और चेतावनी देकर लौट आए। पुलिस दूसरे दिन भी घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान नहीं कर पाई है। शनिवार दोपहर पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर बड़वाह पहुंची लेकिन वाहन मालिक मयंक गायब मिला। इसके बाद टीम काटकूट पहुंची पर अजय वर्मा,सुनील वर्मा और शांतिलाल भी घर पर नहीं मिले। पुलिस ने स्वजन से पूछा तो बताया फोन घर छोड़ कर चले गए हैं। हालांकि दबाव बनाने के लिए पुलिस ने आरोपितों के स्वजन को हिरासत में ले लिया।