Highlights

इंदौर

नाबालिगों को वाहन से घसीटने वालों को भेजा जेल

  • 02 Nov 2022

इंदौर। चोइथराम सब्जी मंडी में दो नाबालिगों पर चोरी का आरोप लगा कर उन्हें वाहन से घसीटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपितों से रस्सी और गाड़ी (लोडिंग) भी जब्त हो गई है।
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार 13 और 17 वर्षीय नाबालिगों को शनिवार सुबह घसीटा गया था। दोनों ही बच्चे मंडी में हम्माली करते हैं। सुनील पिता ताराचंद वर्मा, अजय पुत्र महेश वर्मा और एक अन्य ने 10 हजार रुपये चुराने का आरोप लगा कर दोनों को रस्सी से बांध दिया। दोनों नाबालिगों की पिटाई की और पिकअप वाहन से बांधकर घसीट दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया।
पत्नी का हत्यारा पति भी गया जेल
उधर, मामूली विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले सिक्युरिटी गार्ड को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ बेटे और बेटी ने ही गवाही दी है। विजय नगर टीआइ रवींद्रसिंह गुर्जर के मुताबिक, गणेश नगर निवासी हीरालाल जाटव ने रविवार रात पत्नी आनंदीबाई को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी थी। मूलत: भिंड निवासी हीरालाल का बेटे प्रदीप से विवाद हो रहा था। आनंदी ने प्रदीप का पक्ष लिया तो हीरालाल ने सिर में गोली मार दी। टीआइ के मुताबिक मंगलवार को हीरालाल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।