Highlights

इंदौर

नाबालिग चेन लुटेरे पकड़ाए

  • 05 Nov 2022

इंदैर। एक महिला के गले से चेन लूटने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।
तुकोगंज पुलिस ने बताया कि 2 नवंबर को फरियादिया श्रीमती तृप्ती महाजन ने रिपोर्ट किया था कि थाना क्षेत्र स्थित मोरनी साडी शौरुम के सामने कंचनबाग मेन रोड इन्दौर पर रात्री 8 बजे के आसपास अज्ञात मोटर सायकल पर सबार दो बदमाश उसके गले में पहिनी सोने की चेन  छीनकर भाग गये है । आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आसपास, रीगल चौराहा, थाना तुकोगंज क्षेत्र, थाना सराफा, थाना एमआईजी, क्षेत्रो के करीवन 75-80 सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देखी।  इसी दौरान कल मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाकर दो संदिग्ध नाबालिगों को पकडा गया।  उनसे प्रारंभिक पूछताछ में दोनों द्वारा चेन लूट करना स्वीकारा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन  तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल भी जब्त की गई है।