वेलिंग्टन. न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक रन से रोमांचक जीत हासिल की है. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ, जब किसी टेस्ट का फैसला इस अंतर से हुआ. सबसे बढ़कर न्यूजीलैंड की टीम फॉलोऑन के बाद टेस्ट जीतने वाली महज चौथी टीम बन गई.
पिछली एक रन से जीत 1993 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की मिली थी, जब कर्टनी वॉल्श की गेंद पर क्रेग मैक्डरमॉट (नंबर-11) विकेट के पीछे लपके जाने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. 30 साल बाद वेलिंग्टन में ऐसी ही समानता देखी गई. नील वैग्नर की गेंद पर जेम्स एंडरसन के कैच को आखिरी विकेट के रूप में कीवी विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने लपका.
टेस्ट क्रिकेट: जीत का सबसे छोटा अंतर (रन से)
1. न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर 1 रन से जीत, वेलिंग्टन, 2023
2. वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया पर 1 रन से जीत, एडिलेड, 1993
3. इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 2 रनों से जीत, बर्मिंघम, 2005
फॉलोऑन कराने के बाद जीते गए टेस्ट मैचों के नतीजे
सिडनी, 1894: इंग्लैंड 10 रनों से जीता
लीड्स, 1981: इंग्लैंड 18 रनों से जीता
कोलकाता, 2001: भारत 171 रनों से जीता
वेलिंग्टन, 2023 : न्यूजीलैंड 1 रन से जीता
ऐसे न्यूजीलैंड ने रच दिया इतिहास
जीत के लिए 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 80 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इंग्लिश टीम मैच के आखिरी दिन टी-ब्रेक तक 5 विकेट पर 168 रनों तक जा पहुंची थी. जो रूट ने 113 गेंदों में 95 रन बनाकर ब्लैक कैप्स पर दबाव डाला, जबकि घुटने की समस्या से जूझ रहे बीमार स्टोक्स ने 33 रन बनाए, इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 121 रन जोड़े, जो नाकाफी साबित हुए. इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह एक विकेट पर 48 के स्कोर के साथ शुरुआत की थी और उसे जीत के लिए 210 रनों की आवश्यकता थी.
अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 435 रनों का स्कोर बनाकर पारी को घोषित कर दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी, इसके बाद इंग्लैंड ने उसे फॉलोऑन खिलाया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 483 का बड़ा स्कोर बना दिया और इंग्लैंड के सामने चुनौती पेश कर दी.
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे बड़े हीरो नील वैग्नर रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके. उन्हें पहली पारी में भी एक विकेट मिला था. उनके अलावा दूसरी पारी में टिम साउदी ने 3 और मैट हैनरी ने 2 विकेट लिए थे. बेन स्टोक्स और बेन फोक्स की जोड़ी जब क्रीज़ पर थी, उस वक्त ऐसा लगा कि इंग्लैंड यहां कमाल कर सकता है लेकिन न्यूजीलैंड ने वापसी की. 251 के स्कोर पर बेन फोक्स आउट हुए और उसके बाद 256 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन के रूप में आखिरी विकेट गिरा. इस वक्त इंग्लैंड को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, यानी न्यूजीलैंड एक रन से मैच जीत गया.
साभार आज तक
खेल
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से मात दे किया कमाल

- 28 Feb 2023