इंदौर। यातायात विभाग के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। सियागंज, एमजी रोड, पटेल प्रतिमा क्षेत्र में गलत पार्किंग, वाहनों की गलत पार्किंग के 118 चालान बनाए गए। पटेल प्रतिमा क्षेत्र में नो-पार्किंग में खड़ी बसों पर भी कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन के निर्देशन पर लगातार नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने, रेड लाइट उल्लंघन करने वाले व गलत दिशा में वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा ऐसे मार्गों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर अधिकांशत: वाहन चालक नो पार्किंग में लोक परिवहन वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करते हैं या वाहन चालक कुछ सेकंड का समय बचाने के चलते गलत दिशा में वाहन चलाकर स्वयं के साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ता के जीवन को संकट में डालते हैं।
बुधवार को सहायक पुलिस आयुक्त सन्तोष कुमार उपाध्याय के साथ निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार व टीम द्वारा सियागंज, एमजी रोड, पटेल प्रतिमा क्षेत्र में गलत पार्किंग, रांग साइड वाहन चलाने पर कई वाहनों पर प्रभावी चालानी कार्यवाही कर पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी निकालकर, एक और नई गलती के साथ ही पुरानी सभी गलतियों का हिसाब बराबर किया। सियागंज क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर माइक से अनाउंस कर दुकान एवं प्रतिष्ठानों के संचालकों को वाहन सुव्यवस्थित खड़े करने की हिदायत दी गई।
इंदौर
नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों के चालान बनाए, मुख्य मार्गों के साथ व्यस्ततम इलाकों में पहुंच रही ट्रेफिक पुलिस
- 03 Jun 2022