कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज एआईसीटीएसएल सभा कक्ष में पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव के तहत नियम और निदेर्शों का पूर्ण रुप से पालन सुनिश्चित कराया जाए। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रुप से संपन्न हो। निर्वाचन कार्य को पूर्ण गंभीरता से लिया जाए। सभी अधिकारी अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें। निर्वाचन के कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी नियम और निदेर्शों का सूक्ष्मता के साथ अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया सहित इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।
इंदौर
नियम-निदेर्शों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराएं पंचायत चुनाव
- 30 May 2022