इंदौर । महिलाये घर और परिवार की धुरी है। अत उनका स्वस्थ और फिट रहना बहुत जरूरी है, इसलिए वे कुछ समय अपने लिए भी निकाले। महिलाएं स्वस्थ रहेगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। महिलाओ को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की भी जांच कराते रहना चाहिए।
ये विचार वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ, सुनंदा जैन के हैं, जो उन्होंने विश्व महिला दिवस पर अर्पण नर्सिंग होम और आरव वेलफेयर सोसायटी द्वारा निशुल्क महिला स्वास्थ जांच शिविर के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ, कोमल जैन ने कहा कि महिलाओ की ग्रीवा कैसर का टीका आ गया है। इसके बावजूद वे अपने स्वास्थ्य की चिंता करे और स्वयं को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज् भी करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंदौर अर्पण के रीजन चेयरमैन अनुराधा मिश्रा और मधुसूदन भलिका थे। भलिका ने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार किये जाने चाहिए। डॉ ज्योति जोशी ने बताया कि शिविर में 150 महिलाओ की हिमोग्लोबिन, टीएनटी, थायराइड, शुगर, हड्डियो की जांच, ब्लड की जांच एवं दांतों की जांच निशुल्क की गई। साथ में उन्हें चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। अतिथि स्वागत श्रीमती मणी जोशी ने किया। इस मौके पर डॉ , अशोक जैन, डॉ, सारिका वर्मा, डॉ यशविनि चौहान एवं वर्तिका सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित थे।
इंदौर
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 महिलाओ की जांच की गई
- 12 Mar 2024