Highlights

इंदौर

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एक हजार लोगों ने करवाई जांच

  • 20 Jul 2022

इंदौर। एमकेएचएस गुजराती कन्या महाविद्यालय और अमलतास अस्पताल देवास ने मिलकर इंदौर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जांच करवाई। यह आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा गोद ग्राम कुमारिया के मंगलम पेट्रोल पंप इंडियन आयल पर किया गया।
एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मीना बल्दवा और डा. सुषमा शाही ने बताया कि आसपास के क्षेत्र के एक हजार से अधिक रहवासियों ने शिविर में निश्शुल्क जांच का लाभ लिया। शिविर में करीब 20 से अधिक रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं देते हुए जांच की। साथ ही गंभीर रोगों से पीडि़त बीपीएल और आयुष्मान कार्ड धारकों के निश्शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था भी शिविर में की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गोविंद सिंघल ने कहा कि वर्तमान में अनियमित खानपान और व्यस्ततम जीवन शैली के चलते स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा हैं। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग व ध्यान को अपने जीवन में नियमित रूप से शामिल करें। साथ ही भोजन में पौष्टिक आहार भी रखें, तभी हम स्वयं को सक्रिय व ऊजार्वान महसूस कर सकेंगे।महाविद्यालय के चेयरमैन रमेश भाई शाह ने व्यस्ततम जीवनशैली में थोड़ा बदलाव करते हुए ध्यान व योग करने पर बल दिया और इसे स्वास्थ्य की दृष्टि से सकारात्मक बताया।