Highlights

मनोरंजन

नीसा देवगन को कम उम्र में मिल रहे फेम से परेशान हुए अजय देवगन?

  • 20 Jun 2022

अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन अक्सर खबरों में छाई रहती हैं। अपने स्टाइलिश अंदाज और खूबसूरत तस्वीरों के जरिए नीसा देवगन हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। महज 19 साल की नीसा देवगन की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके नाम के कई फैन पेज भी बने हुए हैं। नीसा की किसी भी तस्वीर के सामने आते ही वह मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं। कम उम्र में ही नीसा देवगन को मिले इस एक्सपोजर को लेकर अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों के लिए एक सलाह भी दे डाली है। 
अजय देवगन ने नीसा देवगन को मिल रहे फेम पर चर्चा की है। उनके मुताबिक, 'जब समय बदलता है, तो आप कुछ नहीं कर सकते। सोशल मीडिया का टाइम है। इससे कोई बच नहीं रहा है। यह मेरे बच्चों के लिए अलग नहीं हो सकता है।' इस दौरान अजय देवगन ने यह भी बताया है कि बच्चों में अच्छी आदतों को डालने के लिए वह उनसे खूब बातें करते हैं और उन्हें सही और गलत में फर्क करना समझाते हैं। अपने बच्चों को सलाह देते हुए अजय देवगन ने अपने बच्चों को सलाह दी है, 'सही काम करो, सही इंसान बनो। दूसरों का सम्मान करना सीखो।