Highlights

इंदौर

नए वर्ष की अगवानी में 1 जन. से रामकथा

  • 24 Dec 2022

इंदौर। बफार्नी धाम के पीछे स्थित गणेश नगर में माता केशरबाई रघुवंशी धर्मशाला परिसर के शिव-हनुमान मंदिर की साक्षी में रविवार 1 जनवरी से सोमवार 9 जनवरी तक झांसी संत बाबा रामदास ब्रह्मचाली के श्रीमुख से 9 दिवसीय श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक होगा। माता केशरबाई रघुवंशी धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष तुलसीराम-सविता रघुवंशी ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में पिछले 22 वर्षों से यहां नियमित रूप से कथा सत्संग का आयोजन जारी है। एक जनवरी से शुरू होने वाली इस कथा में शहर के अनेक धार्मिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कथा में 1 जनवरी को रामायण महात्यम एवं सती चरित्र, 2 को शंकर पार्वती विवाह, 3 को श्रीराम जन्म महोत्सव, 4 को श्रीराम सीता विवाह, 5 को श्रीराम वनगमन एवं केवट प्रसंग, 6 को भरत चरित्र, 7 को पंचवटी निवास एवं शबरी चरित्र, 8 को राम-सुग्रीम मित्रता तथा 9 को रावण वध एवं रामराज्याभिषेक प्रसंगों की कथा होगी। प्रमुख उत्सव भी मनाए जाएंगे।