इंदौर। शहर में नगर निगम चुनाव को लेकर जहां निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां की जा रही है, वहीं चुनाव बाद नए महापौर के लिए अभी से मेयर हाउस को संवारने का काम शुरू हो गया है।
निगम चुनाव तीन साल बाद होने जा रहे हैं । 19 फरवरी 2019 को तात्कालीन महापौर मालिनी गौड़ का कार्यकाल समाप्त हुआ था। उसके बाद प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव कोरोना की वजह से नहीं हो पाए थे। इसके अलावा कानूनी अड़चनों के कारण टलते गए। अब चुनाव का बिगुल बज चुका है, सारी राजनीति पार्टीयां एक्टिव हो चुकी है। महापौर और पार्षद के दावेदार भी सक्रिय हो गए हंै। अब मेयर हाउस पर कौन बैठेगा और एमआईसी में कौन होगा, इसका फैसला अगले महीने हो जाएगा। महापौर का पद खाली होने के बाद से ही सरकार ने संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा को नगर निगम का प्रशासक नियुक्त कर निगम की कमान सौंप रखी है। बताया गया है कि मेयर हाउस की रौनक बढ़ाने के लिए हाउस को सजाने व संवारने का कार्य दो दिन पहले ही शुरू हो गया है। कांग्रेस की तरफ से महापौर पद के लिए प्रत्याशी के रूप में एकमात्र नाम विधायक संजय शुक्ला का तय है, जबकि भाजपा में कई दावेदार सामने आ रहे हैं।
इंदौर
नगर निगम चुनाव - मेयर हाउस को संवारने का काम शुरू
- 02 Jun 2022