युव चेहरे और बुजुर्ग एनआरआई के बीच 12 जून को फैसला
इंदौर। चुनावी दौर में सिल्वर स्प्रिंग सोसाइटी फेज 1 के चुनाव भी किसी राजनीतिक पार्टी से कम नहीं है। यहां पर प्रत्याशी अपने आप को राजनीति की कसौटी पर चुनाव लडऩे पर आमादा है। एनआरआई और स्थानीय युवाओं के बीच चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। 12 जून को होने वाले चुनाव के बाद तय होगा कि इस सोसाइटी के विकास की डोर युवा के हाथ में होगी या फिर एनआरआई के हाथों में होगी, जो चुनाव के बाद विदेश में अपना निवास बना लेते हैं।
सोसाइटी के चुनाव का मुख्य मुद्दा यहां की समस्याओं को लेकर रहता है। लगभग 3000 से अधिक लोग यहां पर निवास करते हैं । दो पैनल के माध्यम से 11 सदस्यों का चुनाव होना है उसमें से एक को अध्यक्ष बनाया जाएगा बाकी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से नवाजा जाएगा । अभी चुनाव मेंं युवा चेहरे और बुजुर्गों के बीच खींचतान चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो पूरे समय सोसाइटी में रहे वही चुनाव मैदान में होना चाहिए । क्योंकि देखने में आया है कि पिछले चुनाव में जीतेने के बाद पदाधिकारी विदेश में पहुंच जाते हैं और लोग सोसाइटी के लोग समस्याओं के लिए अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। दो बार चुनाव हुए और वह भंग हो गए। प्रशासक ना बैठे इसके लिए रहवासी एकजुट हैं और वे ऐसा चेहरा चाहते हैं जो उनके बीच रहकर उनकी समस्या का समाधान कर सके।
इंदौर
नगरीय निकाय से कम रोचक नहीं है सिल्वर स्प्रिंग सोसाइटी के चुनाव
- 07 Jun 2022