कांग्रेस का निशाना, ओबीसी आरक्षण को लेकर अपील की तैयारी
इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बुधवार 11 मई का इंदौर का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है जब भूपेंद्र सिंह का दौरा रद हुआ है। खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण रद किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की अपील की तैयारियों में लगाया है। संभवत: भूपेंद्र सिंह आज नई दिल्ली भी जाएंगे।
पिछले दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर इंदौर से एक दल नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलने के लिए भोपाल भी गया था, जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह इंदौर आकर सभी से चर्चा करने के बाद ही शहर के विस्तार को लेकर कोई निर्णय लेंगे।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्रीजी ने इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर उनसे भोपाल मिलने आये शहर के प्रबुद्धजनों को आश्वासन दिया था कि वो इंदौर आकर सबसे इस संबंध में बात करेंगे लेकिन उनके दो बार के कार्यक्रम में यह कार्यक्रम जुड़ तो नहीं पाया लेकिन उनका इंदौर आना दूसरी बार निरस्त हो गया।
इंदौर
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का इंदौर दौरा रद्द
- 12 May 2022