Highlights

इंदौर

नया मॉडल स्कूल तैयार शीघ्र होगा शुरू

  • 09 Nov 2022

सात साल बाद पहली बार निगम करने जा रहा प्रयास
इंदौर। मुस्लिम बाहुल बस्ती कटकटपुरा के बच्चों में बेहतर शिक्षा का अलख जगाने मॉडल स्कूल को शुरू करने जा रहा है। सात साल पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इसकी योजना बनी थी, जो अब जाकर मूर्तरुप ले सकी। अन्य क्षेत्रों में भी मॉडल व स्मार्ट स्कूलों की योजना पर तेजी से काम चल रहा है, लेकिन काम कब खत्म होगा, कहना संभव नहीं है। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषभ गुप्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट में शहर में 200 मॉडल स्कूलों की योजना है। यह स्कूल ऐसे क्षेत्रों में खोले जाना प्रस्तावित हैं, जहां बच्चे कम शिक्षित हैं या बच्चे पढ़ाई से विरक्त होकर रोजगार से जुड़ गए हैं। सुभाष चौक, पालदा, मूसाखेड़ी, कटकटपुरा, खजराना, नंदन नगर, नेहरू नगर, सोमनाथ की चाल, छोटी भमौरी, राम नगर आदि में मॉडल स्कूल प्रस्तावित हैं। सभी स्कूलों को बजट बनाकर शासन को भेज दिया है, जैसे-जैसे बजट आ रहा है, वैसे-वैसे स्कूल भवन खड़े कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कुछ क्षेत्रों में सामुदायिक भवन भी बनाए जाएंगे।
स्कूल भवन जिला शिक्षा विभाग को सौपेंगे
20 से अधिक सामुदायिक केन्द्रों में दो दशकों से स्कूल संचालित हो रहे हैं। क्षेत्रों में स्कूल भवनों का अभाव बना हुआ है, जिससे केन्द्र की मदद ली जा रही है। भवन बनाने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने कई बार शासन को पत्र भेजा, मगर कोई जबाव नहीं आया। निगम अपने स्तर पर कुछ भवनों को तैयार कर शिक्षा विभाग को सौंपता है। नए मॉडल स्कूल भवन भी शिक्षा विभाग को सौंपे जाएंगे।