Highlights

राज्य

नर्मदापुरम में गैंगरेप- मोसेरे भाई सहित तीन युवकों ने 19 साल की युवती के मुंह में गमछा ठूंसकर किया रेप

  • 09 May 2022

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना क्षेत्र में 19 साल की युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती से दुष्कर्म करने वाला उसका मोसेरा भाई और भाई के दो दोस्त है। आरोपियों ने युवती को मेला घूमने जाने के बहाने खेत में ले जाकर मुंह में गमछा ठूंसकर रेप को अंजाम दिया। घटना शनिवार शाम को हुई है। माखननगर थाने में अपराध दर्ज हुआ। 48 घंटे बाद भी दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को ढूंढने में माखननगर पुलिस नाकाम है। पीडि़ता और आरोपी सभी आदिवासी समाज से है।
माखन नगर टीआई हेमंत? श्रीवास्तव ने बताया युवती के मुताबिक उसके? माता-पिता ने झालौन में एक खेत? में मूंग की फसल में पानी देने का ठेका? लिया है। 7 मई को पीडि़ता और उसकी बहन और भाई के साथ मेला देखने? सेठ की बाइक से अपने ग्राम? झालौन वाले घर गए थी। मेरी मौसी? निवासी बिरूजू खापा ने हमसे कहा? था कि तुम लोग घर की सफाई कर? लेना। तब तक मैं झालौन आ जाऊंगी। फिर हम मेला चलेंगे। मैं? शाम को घर झाड़ू लगा रही थी,? शाम 6 बजे मेरी मौसी का लड़का? छोटू और उसका दोस्त बल्लू दोनों? निवासी झालौन ने मेला दिखाने? चलने को कहा। मना करने पर भी? नहीं माने। मैं उसकी बातों में आ? गई और वे मुझे बाइक से नहर के? पास वाले भीम गुर्जर के खेत में ले? गए। खेत में पहले से ही झालौन? निवासी विनोद ठाकुर मौजूद था।? खेत में लाने का पूछने पर मोसेरा भाई छोटू? ने उसे चुपचाप रहने को कहा, नहीं तो? जान से मारकर के नहर में फेंक देंगे। मुंह? में गमछा ठूंसकर सबसे पहले छोटू? ने जबरदस्ती की। उसके बाद? बबलू और फिर विनोद? ठाकुर ने दुष्कर्म किया।? पीडि़ता ने अपने घर आकर सारा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद परिजन के साथ थाने पहुंचकर उसने शिकायत की। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया वारदात को 48 घंटे का वक्त गुजर चुका है। लेकिन अभी तक पुलिस तीनों आरोपी को तलाश नहीं पाई है।
आरोपी को ढूंढने में तीन जुटी
माखननगर थाना टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में एक पीडि़ता की मौसी का बेटा भी है। तीनों युवकों ने युवती को डरा,? धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया? है। आरोपियों की तलाश में? हमारी टीम जुट गई है।