इंदौर। मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा में निर्वाचित महापौर तथा पार्षदों के शपथ लिए जाने का प्रावधान है। तदनुसार कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा 5 अगस्त को शाम 5 बजे इंदौर के रेसकोर्स रोड़ स्थित अभय प्रशाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जाने का सूचना पत्र जारी किया गया है।
8 अगस्त को आयोजित होगा प्रथम सम्मेलन
कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 के प्रावधान अंतर्गत नगर पालिक निगम इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मेलन आहूत करने की सूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मेलन 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे ओरियन हॉल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अध्यक्ष (स्पीकर का निर्वाचन) नियम, 1998 के अनुसार अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा तथा अधिनियम की धारा 403(4) के प्रावधान अनुसार अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन का फैसला होने के साथ ही इस कार्र्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कौन- कौन नेता आ पा रहे हैं, इस बारे में समूची स्थिति आज रात तक स्पष्ट हो जाएगी। महापौर की शपथ विधि 5 अगस्त को आयोजित किए जाने के साथ ही मेयर इन काउंसिल के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार महापौर के शपथ ग्रहण करने के बाद 10 दिन के अंदर इस काउंसिल का गठन करना आवश्यक होता है।
महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण का समारोह आयोजित किया जाएगा उसमें भाग लेने के लिए आने वाले नागरिकों एवं अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस कार्यक्रम में सभी के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी। इस बारे में जानकारों का कहना है कि पूर्व में जब 19 फरवरी 2015 को गांधी हाल में नवनिर्वाचित महापौर मालिनी गौड का शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया था तो उसमें भी भोजन नहीं रखा गया था। उस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय सहित सभी वरिष्ठ नेता आए थे। उस परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी भोजन नहीं रखा जाएगा।
इंदौर
नवनिर्वाचित महापौर तथा पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 5 अगस्त को
- 04 Aug 2022