Highlights

इंदौर

नशे के दो सौदागर गिरफ्त में

  • 05 Dec 2022

इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित अल्फाज ओलम का पाउडर बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के निर्देश पर शहर में मादक पदार्थ खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी के चलते टीआई गोपाल परमार को मुखबिर से सूचना मिली कि महूनाका चौराहे के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं जिनके पास मादक पदार्थ है। टीआई के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक पूनमचंद मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर रवि पिता ठाकुरदास रायकवार 42 साल निवासी तेजपुर गड़बड़ी और मोह्मद शरीफ निवासी भानगढ़ मंदसौर को पकड़ा और उनकी तलाशी लेने पर 7 ग्राम ब्राउन शुगर और अल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ए?ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।