Highlights

इंदौर

नशे को  ना हेलमेट को हां  कहा

  • 19 Nov 2022

छात्रों से पुलिस ने किया संवाद
इंदौर। थाना परदेशीपुरा क्षेत्र अंतर्गत क्लर्क कॉलोनी स्थित कुंबज कोचिंग क्लासेज में आज सायं  बढ़ते सायबर फ्रॉड, नशा प्रवृत्ति, महिला संबंधी अपराधों और यातायात प्रबंधन को लेकर एक 1 घंटे का संवाद सत्र आयोजित किया गया।
दरअसल शहर में असामाजिक तत्वों एवं साइबर फ्रॉड से सतर्कता, नशे के क्रियाकलापों से छात्रों को दूर रखने व यातायात प्रबंधन के तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिए कमिश्नर ऑफ पुलिस हरिनारायनाचारी मिश्र और एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस मनीष कपूरिया ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कारवाई एवं निरंतर जागरूकता कैंप आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय, एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास, एसीपी परदेसीपुरा जयंत राठौर के निर्देशन में परदेसीपुरा पुलिस लगातार संवाद आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में कल क्लर्क कॉलोनी स्थित कुंभज कोचिंग क्लासेज में 1 घंटे का जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें विषय से संबंधित बातें थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी, उपनिरी. उषा पवार एवं उपनिरी. कमल सिंह रघुवंशी द्वारा बताई गई। इस मौके पर कोचिंग संचालक रुपेश कुंबज एवं नगर सुरक्षा समिति के जुगल किशोर गुर्जर एवं संजय शर्मा भी विशेष उपस्थित रहे। आयोजन के पश्चात उपस्थित छात्र एवं छात्राओं ने नशे को  ना और हेलमेट को  हां कह कर संवाद समाप्त किया ।