इंदौर । घर के सामने नशा कर रहे बदमाशों को मना करना युवक को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने युवक पर हमला किया और फरार हो गए। घटना द्वारकापुरी थाना अंतर्गत ऋषि पैलेस कॉलोनी में कल रात की है। दर्ज कराई रिपोर्ट में फरियादी राम पिता गुलाब राठौर ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने क्षेत्र के गुंडे मोनू लाल कुंद्रा और दो अन्य नशा कर रहे थे मैंने उन्हें यहां नशा करने से मना किया तो गालियां देने लगे फिर सभी ने बेरहमी से मारपीट की और फिर चेहरे पर ब्लेड से वार कर फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के आयुष पिता सतीश शर्मा ने पुलिस को बताया कि मैं खाली प्लाट पर अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था तभी आरोपी राम राठौर अपने साथी छोटू कालू और राजू के साथ आया और गालियां देने लगा फिर हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज किया।
रेप केस में फंसाने की दी धमकी
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने फरियादी लक्ष्मीपति विनोद जाटव निवासी लाला का बगीचा की रिपोर्ट पर आरोपी शिबू लोहार के खिलाफ धारा 384 का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी लक्ष्मी यादव ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर शिबू ने उसके भाई अजय मंडलोई और संजय को फोन कर धमकाया कि तुम्हें 5 लाख रुपए देना होंगे वरना तुम्हारे खिलाफ रेप का झूठा केस दर्ज करवा दूंगा।
युवक की संदिग्ध मौत
इंदौर। तरुण पिता जयप्रकाश यादव निवासी सुखदेव एक्सटेंशन कल रात घर पर बेहोशी की हालत में मिला जिसे पड़ोसी उमेश ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जहाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल एरोड्रम पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।