Highlights

इंदौर

नशेड़ी कार सवार का आतंक

  • 02 Mar 2023

युवक को मारी टक्कर, बोनट पर बैठाकर दूर तक ले गया; लोगों ने की पिटाई
इंदौर। महू स्थित न्यायालय परिसर रोड पर नशे में धुत एक कार सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं नशे में धुत कार सवार कार के बोनट पर बिठाकर युवक को कहीं दूर तक ले गया। घटना में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। जैसे-तैसे राहगीरों ने कार सवार को रोका और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना बुधवार दोपहर 2 बजे करीब की है। यहां न्यायालय परिसर रोड पर नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालक ने रोड से गुजर रहे मोहम्मद इस्माइल निवासी बंडा बस्ती को टक्कर मार दी। उसके बाद उसे बोनट पर बैठाकर ही कई दूर तक ले गया। जैसे-तैसे लोगों ने कार सवार को रोका और घायल युवक को बोनट से नीचे उतारा।
लोगों ने जैसे ही देखा कि कार सवार नशे में धुत है, तो उसे कार से बाहर निकाल कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के दौरान रोड के दोनों ओर जाम लग गया जानकारी लगते ही कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और नशे में धुत कार सवार युवक को थाने ले गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक नशे की हालत में है और उसका भी नाम भी नहीं बता रहा है। फिलहाल कार का नंबर एमपी 04 एचडी 0618 है, युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।