इंदौर। एमआईजी इलाके में एक नशेड़ी ने उत्पात मचाया और घरों के सामने खड़े वाहनों पर पथराव कर तोडफ़ोड़ कर दी। उसने धमकाया कि यहां किसी ने गाडिय़ां खड़ी की तो सबकी गाडिय़ां फोड़ दूंगा और बीच में कोई बोला तो जान से मार दूगां। थाना एमआईजी पुलिस के मुताबिक तोडफ़ोड़ की घटना देवनगर में हुई। आरोपी आदित्य वर्मा है। पुलिस ने फरियादी अमित पिता विनोद मेवाती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मैं बड़े पापा दिलीप मेवाती की बाइक अपने मामा गुड्डू पंडित के घर के सामने खड़ी करके सो रहा था तभी आरोपी आदित्य नशे की हालत में आया और बाइक में तोडफ़ोड़ करने लगा। मैंने बाहर आकर देखा और उसे रोकने का प्रयास किया तो वह गालियां देने लगा। इसके बाद उसने आगे गली में जाकर राम यादव की रिक्शा में तोडफ़ोड़ की और संजय खरे के घर के सामने खड़ी बाइक के साथ नितेश के घर के दरवाजे में भी तोडफ़ोड़ कर दी। आरोपी ने वहां से जाते जाते धमकाया कि रोड पर गाडिय़ां खड़ी की तो सबकी गाडिय़ां फोड़ दूंगा अगर कोई बीच में बोला तो उसे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
नशेड़ी ने वाहनों में की तोडफ़ोड़
- 09 Dec 2024