इंदौर। लैस दो बदमाशों ने एक युवक को रोका और नशीला पावडर पीने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। युवक के मना करने पर बदमाशों ने उसे पीटा और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
लसूडिय़ा इलाके में घटना मंगलवार की रात विंध्यवासिनी माता मंदिर के पास निरंजनपुर में हुई। घायल युवक का नाम अनुज पिता त्रिलोकीनाथ यादव निवासी निरंजनपुर नई बस्ती है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी सौरभ बिहारी निवासी स्कीम नं. 114 और दीपक निवासी फोनिक्स टाउनशिप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने मुझे रोका और दादागीरी कर बोले कि हमें पाउडर का नशा करना है, इसके लिए 10 हजार रुपए दो। जब उन्हें कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है और मैं क्यों दूं पैसा। इस पर बदमाशों ने गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मुझे नुकीली चीज से पैर में वार कर दिया और हॉकी से भी पीटा। आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पुलिस ये घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
नशेड़ी बदमाशों ने किया चाकू से हमला
- 13 Apr 2023