इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में नशेडिय़ों को घर के पास नशा करने से रोकने पर नशेडिय़ों ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट करघर में तोडफ़ोड़ कर दी।
मामले में शुभम सुनहरे ने बताया शरिवार की रात कुछ बदमाश घर के बाहर बैठकर नशा कर रहे थे। परिवार के युवक ने उन्हें नशा करने से मना किया। इससे नाराज बदमाश घर में घुस गए और महिलाओं-बच्चों व पुरुषों के साथ मारपीट कर घर में तोडफ़ोड़ कर डाली। बाणगंगा पुलिस को सुनील सुनहरे ने बताया कि वह शनिवार रात 11 बजे अपने घर पर था। उस समय आरोपी देवा चिंतामणि मित्रों के साथ शराब पीकर गालियां दे रहा था, जिसका विरोध उसने किया, जिसके बाद शराब के नशे में धुत आरोपी देवा, चिंतामणि, रजत गोहर, शरद पेमाल, गोकुल ऊंटवाल, संदीप कल्याणे, अनिकेत कल्याणे, भोला तंबोली और लोकेश गोहर ने फरियादी के घर में घुसकर गालियां दी और पत्थर व ईंट से हमला कर पूरे घर में तोडफ़ोड़ कर दी। मामले में फरियादी का कहना है बदमाश जब घर में तोडफ़ोड़ कर रहे थे तो पड़ोसी इक_ा हो गए जिसके बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर
नशेडिय़ों ने मचाया उत्पात, नशा करने से टोकने पर की मारपीट
- 30 May 2022