लापरवाही के चलते थाना प्रभारी लाइन वा जवान हाजिर
इंदौर। समीपस्थ महू के कोतवाली थानाक्षेत्र के धारनाका में स्थित श्रीराम कॉलोनी में नशे में उत्पाक मचा रहे युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी थी। जिससे युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया था। पुलिस ने वीडियो फुटैज के आधार पर इस मामले में छह लोगो को नामजद आरोपी बनाया है। इसमें पांच को तो गिरफ्तार कर लिया। लेकिन छठवां आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अरूण सोलंकी व एक आरक्षक को भी लाइन अटैच किया गया है।
बीते सोमवार रात को धारनाका स्थित श्रीराम कॉलोनी में अंबाचंदन गांव निवासी लक्ष्मण पिता रामसिंह उम्र 26 साल ने नशे की हालात में राह चलते लोगों के साथ विवाद करने के साथ ही मारपीट भी की। वहीं एक आटो रिक्शा का कांच भी फोड़ा था। साथ ही कुछ लोगो पर पत्थर भी फेंके थे। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियो के साथ भी झूमाझटकी की थी। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने युवक की लाठी व डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उपचार के दौरान युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने वीडियो फुटैज के आधार पर छह लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें पुलिस पांच आरोपी जिसमें निखिल पटेल, अमन पटेल, राजा वर्मा, नरेंद्र वर्मा व दीपक भवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं छठवां आरोपी मुन्ना अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। मुन्ना को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही उसके मोबाइल की टावर लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है। लेकिन अब तक मुन्ना नहीं पकड़ाया जा सका है। वहीं इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियो ने कोतवाली थाना प्रभारी सोलंकी व एक आरक्षक को लाइन अटैच किया है। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना के प्रभारी टीआई देवेश पाल ने बताया कि छठवें आरोपी को पकडऩे के लिए प्रयास जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
इंदौर
नशे में उत्पात कर रहे युवक की पीट पीटकर हत्या का मामला... पांच आरोपी गिरफ्त में, एक अब तक फरार
- 23 May 2022