इंदौर। देपालपुर के बेटमा रोड स्थित आइडीएफसी बैंक के पीछे पप्पू ठाकुर के खेत के पास बने तालाब में गर्मी के चलते तीन दोस्त नहाने गए थे। उनमें से एक दोस्त गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। जानकारी के अनुसार देपालपुर के रहने वाले तीन दोस्त अंकुश पुत्र राजेश चौहान, युवराज पुत्र गट्टू, यशराज पुत्र लाखन नहाने के लिए बेटमा रोड के निकट तालाब में गए थे। अंकुश गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया था। आसपास के खेत वालों ने बचाने का प्रयास किया पर तालाब गहरा होने के कारण अंकुश को बचा नहीं पाए। घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने गोताखोर टीम को बुलाकर अंकुश के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।
कर्ज के कारण की थी खुदकुशी
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रिक्शा चालक की खुदकुशी के मामले में पता चला है कि उसने कर्ज के चलते खुदकुशी की थी। पुलिस के मुताबिक वह काफी समय से कर्ज को लेकर परेशान था। पिता सरकारी टीचर थे जो रिटायर्ड हो चुके हैं। उनकी पेंशन से घर चल जाता था। लेकिन मकान की किश्तें भरने में दिक्कत आ रही थी। शुक्रवार रात चालक टहलने का कहकर निकला था। लेकिन वह घर नहीं लौटा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस के मुताबिक विद्या पैलेस इलाके में रहने वाले मुकेश (37) पुत्र कन्हैया जोशी का शव इलाके में ही एक खेत के पास पेड़ पर लटका मिला। मुकेश पेशे से रिक्शा चलाता था। परिवार में पत्नी लता और 12 साल का एक बेटा व 6 साल की बेटी है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मुकेश लॉक डाउन के समय से कर्ज से परेशान था। गाड़ी चलाने के दौरान भी घर का खर्च नहीं निकल पा रहा था। इसके चलते उसने यह कदम उठा लिया। मुकेश के पिता सरकारी टीचर थे। बुजुर्ग मां भी उनके साथ रहती है। मां व पिता की तबीयत खराब होने के चलते पत्नी लता उनके कमरे में थी। रात में पत्नी और बच्चों को कहा कि कुछ देर में आ रहा हूं। परिवार के लोगों के मुताबिक कुछ समय से पिता ही घर के कर्ज की किश्तें भी अपनी पेंशन से ही भर रहे थे। पुलिस के मुताबिक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।