इंदौर। ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बावजूद शहर में वाहन चालकों में सुधार नहीं आ रहा है। रांग साइड, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, रेड लाइन जंप जैसी ढेरों गलतियों पर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने 923 वाहनों के चालान बनाए गए। इस दौरान नकदी के अभाव में 319 वाहन चालकों ने पीओएस मशीन में डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान किया।
ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन द्वारा निर्देशित किया गया कि यातायात प्रबंधन जोन, बीट क्षेत्र के चौराहों पर बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन का कार्य करे। क्यूआरटी -टीम के साथ उन चिन्हित मार्गों, चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात प्रबंधन का कार्य करे, जहां वाहन चालकों द्वारा रांग साइड वाहन लाए जाते हैं या सवारियों को बीच सड़क पर उतारा-चढ़ाया जाका है। ऐसे वाहनो पर जीरो टोलरेंस अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करें। वहीं बाहरी इलाकों में इंटरसेप्टर वाहन के साथ तेज रफ्तार वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाए।
14 जून को यातायात प्रबंधन पुलिस की सभी टीमों ने गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 212 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनो पर कार्यवाही कर सुव्यवस्थित पार्किंग की हिदायत दी। रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को वायरलेस प्रसारण के माध्यम से अगले चौराहा पर पकड़वाया गया और सभी ई-चालानों का हिसाब मौके पर बराबर कर 249 चालान बनाए। आटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस/परमिट के चल रहे अवैध आटो पर कार्यवाही कर 93 चालान किए गए।
इसी प्रकार वाहन चलाते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 45, वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 38, बिना नंबर या अमानक नंबर प्लेट के 118, रांग पार्किंग के 34 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कार/जीप के 289, मोबाइक 351, ऑटो रिक्शा 93 चालान, बस 38, लोडिंग 44, ट्रक 6, आयशर सात सहित अन्य वाहनों के चालान बनाए गए।
49 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया, अब बाइक जब्त
व्हाइटचर्च होमगार्ड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने रेड लाइट जंप करने वाले बाइक सवार को रोककर उसकी जानकारी निकाली तो पता चला कि बाइक सवार ने 49 बार रेड लाइट जंप किया है। टीम ने मौके पर बाइक जब्त कर 24 हजार 500 रुपए का चालान थमा दिया क्यूआरटी-3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी टीम के साथ बुधवार को होमगार्ड चौराहे पर तैनात थे। इसी दौरान दौरान रेड लाइट का उल्लंघन करने पर मोबाइक क्रमांक एमपी09-वीके-2352 को रोका गया। सूबेदार रिजवी द्वारा यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त वाहन के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली तो पाया कि वाहन चालक द्वारा पूर्व में भी 49 बार रेड लाइट का उलंघ्घन किया जा चुका है। वाहन चालक द्वारा 24,500 रुपये समन शुल्क राशि जमा नहीं करने पर गाड़ी जप्त कर यातायात थाने में खड़ी की है।
इंदौर
नहीं मान रहे नियम तोडऩे वाले वाहन चालक, 923 के चालान बने
- 16 Jun 2022